Swing Trade in Infosys
1) Infosys Carry more then 3% weightage in NIFTY and carry an important 27 % weightage in IT Index,
इंफोस का वेइटज आईटी इंडेक्स में 27 % है और निफ़्टी मे 3 % हे
2)Stock has seen great amount of correction in Last few weeks/Month,
पिछले कुछ समय से इस शेयर मे भारी गिरावट देखने को मिली हे
3)Stock has undergoing in a clear accumlation Zone and suitable candidate for the Breakout,
यह शेयर एक ऐसी जोन मे है जहा ऐसा लगता है की फंड्स और इंस्टीटूटेशन इसे खरीद रहे है
4)Trading above the Zone 1440-1450 is essential for further Price strengthing,
अगर ये शेयर 1540 से ऊपर ट्रेड करना शुरू कर देता है तो हम इसमें एक तेजी की पोजीशन बनयेगे
Update on Infosys Stock :-
- On 31 May, In Last 30 Min stock seen a sharp selling around Resistance Zone(Day High was1437), this again confirmed 1440-1450 is the Resistance Zone (31 मई को, अंतिम 30 मिनट में स्टॉक में प्रतिरोध क्षेत्र (दिन का उच्चतम स्तर 1437 था) के आसपास तेज बिकवाली देखी गई, इससे फिर से पुष्टि हुई कि 1440-1450 प्रतिरोध क्षेत्र है),
- On 03 June, when entire market was showing complete strength this stock again shown rejection at same level of 1540 to 1550 Zone, again confirming our belief (03 जून को जब पूरा बाजार पूरी मजबूती दिखा रहा था, इस शेयर ने फिर से 1540 से 1550 ज़ोन के समान स्तर पर अस्वीकृति दिखाई, फिर से हमारे विश्वास की पुष्टि की)
- On 04 June (Election result day), when entire Market was falling like anything this stock didnt fall too much & given respect to its previous month low and closed around 1394 {04 जून को (चुनाव परिणाम के दिन, जब पूरा बाजार गिर रहा था) यह शेयर बहुत ज्यादा नहीं गिरा और पिछले महीने के निचले स्तर को देखते हुए 1394 के आसपास बंद हुआ।}
- On 05 June(wednesday), This stock has shown strength today and its opening & low was same but again failed to breach 1440 (opening=1400,Low,1400 & high = 1438) { इस शेयर ने आज मजबूती दिखाई है और इसकी शुरुआत और निचला स्तर एक ही रहा लेकिन फिर से 1440 को पार करने में विफल रहा (शुरुआत = 1400, निचला स्तर, 1400 और उच्च = 1438 }
- On 06 June (Nifty weekly Expiry), Today a strong strength has been noticed in this stock, interesting part is today’s Low is 1438 and for entire day previous Resistance worked as support, closed near day’s high. I made a agressive position in this stock. Please go through the details. [आज इस स्टॉक में काफी मजबूती देखी गई है, दिलचस्प बात यह है कि आज का लो 1438 है और पूरे दिन पिछले रेजिस्टेंस ने सपोर्ट का काम किया, दिन के हाई के करीब बंद हुआ। मैंने इस स्टॉक में आक्रामक पोजीशन बनाई। कृपया विवरण देखें]
- On 7 June (Friday), This stock gained like anything today & given 35000 Profit apx on closing basis will cintinue to hold this stock {इस स्टॉक में आज बहुत तेजी आई और समापन के आधार पर लगभग 35000 का लाभ दिया गया, इसलिए इस स्टॉक को होल्ड करना जारी रखूंगा }
- On 10 June, we have seen correction in this stock ultimately Profit reduced to 14,000 { हमने इस स्टॉक में सुधार देखा है और अंततः लाभ घटकर 14,000 रह गया }
- On 11 June, Stock shown some strength during the day but in last hour its corrected we are having profit of 14586 {दिन के दौरान स्टॉक में कुछ मजबूती दिखी लेकिन आखिरी घंटे में इसमें सुधार हुआ और हमें 14586 का लाभ हुआ
- On 12 Jun, Stock shown some serious correctation resulted into Profit of 8962 {स्टॉक में कुछ गंभीर सुधार दिखा जिसके परिणामस्वरूप 8962 का लाभ हुआ}
- On 13 Jun, After Nesdex strong closing Indian IT shown strength stock closed with a Profit of 10765 {नेसडेक्स के मजबूत समापन के बाद भारतीय आईटी ने दिखाई मजबूती, स्टॉक 10765 के लाभ के साथ बंद हुआ
- On 14 Jun, No doubt NESDEX is giving strong closing & Result date is also declared lets see how this stock on Tuesday, Market is closed on Monday, Profit on closing basis was 7189 {इसमें कोई संदेह नहीं है कि NESDEX मजबूत समापन दे रहा है और परिणाम की तारीख भी घोषित की गई है, आइए देखें कि मंगलवार को यह स्टॉक कैसा है, सोमवार को बाजार बंद है, समापन के आधार पर लाभ 7189 था }
- On 18 June, Today Market opened quite strong and this stock also participated in this rally but not as per expectation, Profit on Closing basis was 16650 {आज बाजार काफी तेज खुला और इस तेजी मै इस स्टॉक ने भी पार्टिसिपेट किया पर जैसी उम्मीद थी वैसा नहीं, क्लोजिंग basis पर profit था 16650 }
- On 19 June, Market was quite strong and Infosys was participated in this rally and on closing basis Profit was 21544 {आज बाजार काफी मजबूत था infosys ने भी इस रैली मे भाग लिया क्लोजिंग बेसिस पर 21544 का लाभ था }
- On 20 June, On expiry day Market was quite volatile but this Stock shown Strength and on closing basis Profit was 25492 {आज एक्सपायरी के दिन बाजार काफी वोलेटाइल था पर इस स्टॉक ने एक मजबूती और ठराव का परिचय दिया।, क्लोजिंग बेसिस प्रॉफिट था 25492}
- On 21 June, It was gap up opening overall Market was weak but entire IT sector was strong on Closing basis we were having profit of 40837 { आज IT सेक्टर मे काफी तेजी थी जबकि ओवरआल मार्केट कमजोर थी, क्लोजिंग बेसिस पर हमे 40837 का मुनाफा था }
- On 24 June, It was weak opening Stock maintained its first 15 minute low throughot the day, on closing basis Profit was 39065 {आज Market कमजोर खुली इनफ़ोसिस भी दबाव मई था stock पुरे दिन एक रेंज मे था, क्लोजिंग बेसिस पर हमारा प्रॉफ़िट 39065 है }
- On 25 June, Booked Profit of 51390 in Infosys {51390 का Profit Infosys मे बुक Kiya }