Swing Trading क्या होती है | निफ़्टी मे स्विंग ट्रेडिंग कैसे करे
Swing Trading क्या होती है ?
अगर आप किसी स्टॉक,कमोडिटी, इंडेक्स मे कोई पोजीशन बना रहे है जो 1 दिन,1 हफ्ते या 1 महीने या उससे ज्यादा समय तक होल्ड की जा रहीं हैं , इस तरह के ट्रेडिंग फॉर्मेट को स्विंग ट्रेडिंग कहा जाता हैं
Swing Trading की एक विशेषता यह भी है की आप तेजी और मंदी दोनों के सौदे बना सकते हैं
तेजी के सौदे बनाने के लिए आप इक्विटी खरीद सकते हैं, CALL खरीद सख्ते है, PUT बेच सकते है, फ्यूचर Long कर सकते है या फिर option स्ट्रेटेजी की मदद से एक रिस्क डिफाइंड ट्रेड बना सकते हैं
मंदी के सौदे बनाने के लिए आप CALL बेच सख्ते है, PUT खरीद सकते है, फ्यूचर short कर सकते है या फिर option स्ट्रेटेजी की मदद से एक रिस्क डिफाइंड ट्रेड बना सकते हैं
डे ट्रेडिंग के विपरीत स्विंग ट्रेडिंग मे हम कई छोटे moves पकड़ने की जगह एक बड़े Move को पकड़ते हे, यह ट्रेडिंग फॉर्मेट working profesional या उन tamam लोगो के लिए जो बाजार में फुल फुल टाइम नहीं दे सकते एक behtar विकलप है
निफ़्टी मे स्विंग ट्रेडिंग कैसे करे
NIFTY 50 चुननिदा कंपनी/Stock का समूह है जिन्हे एक तय निश्चित आधार पर एक्सचेंज चुनता है, इसमें समय समय पर बदलाव होता है पर इसका मूल रूप same रहता है
NIfty इंडेक्स दुनिया का सबसे ज्यदय ट्रेड होने वाले इंस्ट्रूमेंट्स में शामिल हैं
निफ़्टी इंडेक्स की expiry हर हफ्ते के Thursaday को होती है, आप इसमें पोजीशन बनाने के लिए ऑपशन्स की स्ट्रेटेजी का upyog कर सकते है जैसे Debit Spread, Credit Spread, Butterfly आदि, इनमे से एक स्ट्रेटेजी क्रेडिट spread को हम समझते है एक रियल Example से
मई 30 Expiry के ट्रेड को देखने के लिए क्लिक करे https://tradingkarma.in/index.php/2024/05/30/what-is-swing-trading-nifty-24-30-may/
Swing Trading Strategy :-
सबसे पहले नीफ्टी के चार्ट को देखे,
निफ़्टी एक्सपायरी के ट्रेड का view बनाने के लिए आप 60 Minute,75 Minutes एंड 2 hour चार्ट का USE कर सकते hai
- करीबन 12 बजे 21 जून को चार्ट पर एक डिस्ट्रीब्यूशन के SIGN विज़िबल होने लगे
- Pay off Chart
- 21 June क्लोजिंग बेसिस पर इस Trade मे हमे 576 Per Lot Profit tha, इस ट्रेड को Carry forward किया गया
- 24 June आज निफ़्टी Gap डाउन ओपन हुआ, 10 बजे एक रिकवरी देखने को मिली जो पुरे दिन बरकरार रही, on closing basis हमारा लोस्स है 251
- 25 June आज निफ़्टी काफी स्ट्रांग था, किसी भी तरह की थकावट INDEX मे देखने को नहीं मिली, Closing Basis 1232 Per Lot का Loss है
- 26 June, आज भी निफ़्टी का Price Action कल की तरह काफी strong tha, क्लोजिंग बेसिस runing Loss 1588 hai, कल नीफ्टी की की Monthly Expiry हैं
- 27 June,आज monthly expiry थी,तेज बाजार मे अपनी position मंदी की थी,adjustment करके इस Loss making ट्रेड को प्रॉफिटेबल Trade मे convert kiya