why I am bearish on NIFTY
- निफ़्टी वीकली एक्सपायरी का एक Trade आपके साथ शेयर कर रहा हु, जहा निफ़्टी मे एक Bearish ट्रेड बनाया ( १२ बजे Friday )
- इस ट्रेड मे 24500 ki Call बेचीं तथा hedging के लिए 24600 की Call खरीदी, Risk Reward Ratio # 1 : 1.5
- जैसा की चार्ट से क्लियर है INDEX नए Low बना रहा है, जो की Sign of weakness है
To Read this Blog in English or any other popular international or regional lenguage click the above given lenguage convertor, you can also listen this Blog by clicking the “Listen” Button
19 July (Day-1 of weekly expiry) :-आज Market एक रेंज मे ओपन हुई, इसको एक Flat to Negative Opening kaha जा सकता है, दिन की शुरुआत से ही बाजार एक दबाव मे था (अगले week बजट भी है यह उसका pressure भी हो सकता है ) करीबन 12 बजे मुझे निफ़्टी मे एक Shorting Opportunity मिली, check करे नीचे दिए गए हुए Details :-
Trading Summary :-
ठीक उम्मीद के मुताबिक Market काफी volatile थी, मार्किट का रिएक्शन काफी नेगेटिव था TAX Provisons को लेकर जहा LTCG & STCG बड़ा दिया गया, यह हमारे Favour मे गया, Friday से हमारे पास निफ़्टी एक Short position थी जिसमे कैपिटल के 1 % का रिस्क लिया गया था
Thursaday (वीकली expiry ) के दिन बाजार दबाव मे खुला, करीब 9.45 निफ़्टी अपनी Short Position मे Profit Book किया, कुछ देर बाद निफ़्टी मे तेजी का ट्रेड बनाया जिसको हम एक अलग BLOG मे discuss करेंगे
Other possibality if same spread was made differently with bigger gap :-